बिलग्राम: भीखपुर में ट्यूबवेल की मिट्टी धसने से किसान की मौत के मामले में सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने दी जानकारी
Bilgram, Hardoi | Nov 19, 2025 भीखपुर में ट्यूबवेल की मिट्टी धसने से किसान की मौत के मामले में सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सांडी थाने के ग्राम भीखपुर में राकेश यादव बोरवेल से अपने खेत की सिंचाई कर रहे थे बोरवेल खेत के कुएं में लगा हुआ था तभी कुएं की दीवाल अचानक गिर जाने से वह अंदर चले गए और दब गए सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची जेसीबी बुलाकर निकला गया