अभनपुर में भी अवैध मुरूम खनन पर बड़ी कार्रवाई हुई है बताना जरूरी है कि एक ही दिन में एएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस ने दो स्थान पर कार्रवाई की है ,पहले कार्यवाही तोरला में की थी वहीं दूसरी कार्रवाई अभनपुर में भी ग्राम बेलभाटा के पास की गई है।