बाबैन: राजेंद्र कश्यप दूधला बने इनैलो के लाडवा हल्का प्रधान
इनैलो पार्टी के द्वारा बीसी समाज से राजेंद्र कश्यप दूधला को इनैलो पार्टी के नेताओं के द्वारा विचार विर्मश करके लाडवा हल्का प्रधान नियुक्त किया गया। इस मौके पर नवनियुक्त लाडवा हल्का प्रधान राजेंद्र कश्यप दूधला ने बताया कि, इनैलो पार्टी के द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभानें का प्रयास करूंगा।