केरसई के पहाड़सारा रंगाटोली गांव निवासी युवक की बाघचट्टा के पास शनिवार 4 बजे मोटरसाइकिल दुर्घटना में मौत हो गई मृतक की पहचान निशांत मिंज नामक युवक के रूप में हुई, जबकि उसके साथ ही घायल की पहचान एथ्रेन्स बा के रूप में हुई ।बताया गया कि वह लोग सिमडेगा की ओर आ रहे थे इसी दौरान नियंत्रण होकर गिरे और जिसमें उसके साथ ही की मौत हो गई।