चौहटन: चौहटन के बाड़मेर रोड पर बिजली का तार टूटने से लगी आग, बाबुल की झाड़ियां और सूखा कचरा जलकर राख
Chohtan, Barmer | Nov 19, 2025 चौहटन के बाड़मेर रोड पर एक बिजली की तार टूटने से खेत में गिर गया जिसके कारण खेत के अंदर बाबुल की झाड़ियां एवं सुख कटरा जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने रेत एवं पानी डालकर काबू पाया,आग लगने से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।आग लगने से खेत में लंबी आग फेलने से पहले ग्रामीणों ने काबू पा लिया।