भोगनीपुर: बरौर पीएचसी में आयोजित जन आरोग्य मेले का निरीक्षण डॉ. यतेंद्र ने किया, 51 मरीजों का किया गया उपचार
विकासखंड मलासा के बरौर पीएचसी में रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। डॉ यतींद्र ने मेले का निरीक्षण किया। रविवार शाम करीब 4 बजे डॉ शशि ने बताया कि जन आरोग्य मेला में 51 लोगों का उपचार किया गया और उनको दवा दी गई। अधिकतर मरीज, जुकाम, बुखार के आए।