गोरमी: निर्माण के लिए लगभग ₹25 करोड़ मंजूर, फिर भी सफाई की समस्या जस की तस
Gormi, Bhind | Jan 10, 2026 मामला गोरमी नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले गोरमी नगर के मुख्य नाले का है, इसके निर्माण हेतु पूर्व मंत्री ओपीएस भदोरिया द्वारा लगभग 25 करोड़ की राशि स्वीकृत कराई गई थी, पर इस संबंध में इंजीनियर सुरेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि अभी तक केवल 25 लाख स्वीकृत बाकी की मंजूरी नहीं हुई नाला बनना तो दूर अभी तक नहीं हुई एक भी बार नाले की सफाई, दुर्गंध से स्थानी परेशान