खागा: उकाथु में हरे पेड़ों को काटकर लकड़ी माफिया उजाड़ रहे हरियाली, ठेकेदारों सहित 3 पर हो रही कार्रवाई, खागा का मामला
Khaga, Fatehpur | Nov 17, 2025 फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के उकाथु गांव में प्रतिबंधित पेड़ो को काटकर जमीदोज किया गया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद रेंजर ने मौके पर टीम को भेजकर ठेकेदारों सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा कार्रवाई में जुट गए। बताया जा रहा है कि मौके पर नीम और अन्य प्रतिबंधित पेड़ को काटकर खेल किया जा रहा था जिसकी सूचना जैसे ही रेंजर को हुई तो कार्रवाई में जुट गए