चैनपुर: चैनपुर में जिप सदस्य की पहल से अलाव की व्यवस्था हुई
Chainpur, Gumla | Nov 26, 2025 जिला परिषद सदस्य मेरी लकड़ा ने एक सराहनीय पहल की है। उन्होंने वन विभाग के सहयोग से जनहित में अलाव जलवाने की व्यवस्था करवाई है।इस कार्य को धरातल पर उतारने में वनपाल चंद्रेश उरांव,चैनपुर मुखिया शोभा देवी, रश्मि भारती ने अहम भूमिका निभाई।मुख्यालय के सबसे व्यस्ततम इलाकों जैसे अल्बर्ट एक्का चौक,बस स्टैंड,पीपल चौक और ब्लॉक मोड़ पर अलाव की व्यवस्था की गई है।