मलारनाडूंगर: कनेक्शन नहीं होने के बावजूद 17,443 रुपए का बिजली बिल, रावल के किसान रामसिंह मीणा की पत्नी के नाम आया भारी भरकम बिल
कनेक्शन ही नहीं, फिर भी 17,443 रुपए का बिजली बिल! रावल के किसान रामसिंह मीणा की पत्नी के नाम आया भारी भरकम बिलरावल क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां किसान रामसिंह मीणा के घर पर बिजली कनेक्शन ही मौजूद नहीं है, वहीं उनकी पत्नी के नाम 17,443 रुपए का बिजली बिल थमा दिया गया। बिना कनेक्शन के इतना बड़ा बिल आने से परिवार हैरान और परेशान है।