हैदरगढ़: हैदरगढ़ कोतवाली के समीप विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए ट्रांसफार्मर में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप
कोतवाली हैदरगढ़ के समीप विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए एक ट्रांसफार्मर में शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर धू-धूकर जलने लगा। इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना हैदरगढ़ के एसडीओ को दी। एसडीओ ने बताया कि जानकारी मिलते ही तत्काल विद्युत सप्लाई बंद करवा दी गई थी।