राजगढ़: चूरू संसदीय क्षेत्र के मुद्दों को लेकर चूरू लोकसभा सांसद राहुल कस्वां ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात
Rajgarh, Churu | Apr 5, 2025 चूरू सांसद राहुल कस्वां ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर फसल बीमा योजना के विषय में चर्चा करते हुए कहा कि चूरू जिले का खरीफ-2021 व चूरू संसदीय क्षेत्र का खरीफ-2023 का बीमा क्लेम अभी तक बकाया है।सांसद कस्वां ने सीएम से कहा कि जल जीवन मिशन में गलत आंकड़े पोर्टल पर अपलोड कर 70% काम दिखाया गया है,जबकि अकेले राजगढ़ ब्लॉक में 19 टंकियों बननी थी।