अर्द्ध रात्रि को सागर नदी पुल के पास घूम रहे युवक की मदद कर पहुंचाया गया घर नगर केवलारी की सागर नदी पुल उगली रोड में अर्द्ध रात्रि को एक युवक लवारिस हालत में घूम रहा था और कडकडाती ठंड के कारण कांप रहा था। डायल 112 के सैनिक विजेन्द्र दुबे ने आज दिन मंगलवार की दोपहर 12 बजे बताया कि समाज सेवी जमुना अहिरवार ने मुझे कॉल करके बताया कि एक युवक लवारिस हालत में सागर