जावरा: सागस बावजी के पास महू-नीमच हाईवे पर पिकअप और बाइक की टक्कर, एक घायल, एक की मौत, मामला दर्ज
जावरा तेजगिरी गोस्वामी पिता धूलगिरी गोस्वामी उम्र 65 साल निवासी ग्राम उसरगार र्ने थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा में रिपोर्ट दर्ज कराई बताया कि सगस बावजी से आगे महु नीमच हाईवे रोड पर 25 दिसंबर 2025 को समय 2:15 बजे लोडिंग पिकअप वाहन ने मेरी बाइक को टक्कर मारी जिससे मैं घायलहुआ मेरी पत्नी रामकुंवर बाई की मौत हुई। पुलिस ने आज 3 जनवरी 2026 को बताया मामलादर्ज किया।