बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका यमुनानगर के पास टूरिस्ट यात्री वाहन ने सोमवार साईकिल सवार वृद्ध को अपनी चपेट में ले लिया।घटना से साईकिल सवार वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई ।मृतक वृद्ध का पहचान बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के सबलाडीह निवासी बिदेशवरी यादव 65 वर्ष के रूप में हुई है। वही घटना के बाद आस पास के लोगो की भीड जमा हो गई।