पिपरई शनिवार को आस्था और भक्ति के रंग में रंगा नजर आया । मुनि श्री दुर्लभ सागर जी महाराज और छुल्लक निरधुम जी महाराज का शनिवार को दोपहर लगभग 1 बजे पिपरई में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी। स्टेशन रोड़ से मंदिर तक जगह-जगह पुष्प वर्षा, रंगोलियां और मंगल कलश के साथ स्वागत किया गया।