भदरोता: सडवाल में आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं को किया जागरूक
रविवार को सडवाल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें "सुणो भाई सुणो बहनों गल सुना पुरी वोट पाई लैना आसां इस बारी जरूरी " पर विशेष बल दिया गया ।इस मौके पर एसडीएम स्वाति डोगरा ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया।इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र की महिलाओं ने भागीदारी दी।