लिट्टीपाड़ा–दुमका मुख्य सड़क पर कोयला लदे हायवा इन दिनों तेज रफ्तार से दौड़ रहे हैं, जबकि भारी वाहनों पर रोक के निर्देश पहले से लागू हैं। अनियंत्रित गति से वाहनों के गुजरने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने मंगलवार चार बजे कहा कि स्कूली बच्चे, बाइक सवार व राहगीर कई बार बाल-बाल बच चुके हैं। धूल व शोर से भी लोगों का जीना मुश्किल हो गया है ।