गोला गोकरणनाथ: भल्लिया बुर्जुग रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला की कटकर हुई मौत
भल्लिया बुर्जुग रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला की कटकर मौत।हैदराबाद थाना की ढकवा चौंकी क्षेत्र के अंतर्गत गोला-लखीमपुर रेल लाइन पर भल्लिया बुर्जुग हाल्ट से पहले करीब 100 मीटर की दूरी पर एक 45 वर्षीय महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।गेटमैन की सूचना पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ के हेडका