कांगू: मेडिकल कॉलेज की जद में आए पेड़ों के कटान की एवज में वन मंडल हमीरपुर द्वारा 32 हेक्टेयर भूमि पर की जाएगी प्लांटेशन
हमीरपुर के जोलसप्पड में बन रहे मेडिकल कॉलेज भवन की जद में आए पेड़ों की एवज में वन मंडल हमीरपुर द्वारा 32 हेक्टेयर भूमि में प्लांटेशन की जाएगी। कॉलेज के लिए करीब 16 हेक्टेयर वन भूमि से पेड़ काटे जाने हैं। पेड़ कटान की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। बताया जाता है कि जितनी भूमि से पेड़ कटते हैं उससे दोगुना भूमि पर प्लांटेशन करनी पड़ती है।