रोहट में दर्दनाक सड़क हादसे में अपडेट,हादसे में गंभीर घायल युवक ने जोधपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही तोड़ा दम, पुलिस शव का PM करवाकर परिजनों को किया सुपुर्द, मृतक ओमप्रकाश गुर्जर था दलपतगढ़ निवासी, अज्ञात वाहन ने पीछे से मारी थी बाईक को टक्कर, हादसे में घायल दूसरा युवक जोधपुर स्थित MDM अस्पताल में है भर्ती