मंसूरचक: मंसूरचक प्रखंड के गणपतौल पंचायत के वार्ड 12 में डूबने से हुई मौत
मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र के गणपतौल पंचायत के वार्ड संख्या 12 में दोपहर करीब 1 बजे लगभग युवक की डूबने से मौत हो गई। डूबने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने बलान नदी से खोज कर निकाला और बेगूसराय सदर अस्पताल लेकर चलते बने लेकिन सदर अस्पताल में ही युवक की मौत हो गई। घटना के बारे में बताया कि चंदन कुमार साह 27 वर्षीय पिता डोमन साह का छोटा लड़का था और काम कर पेट पालता था