चरपोखरी: पाण्डेडीह गांव में बाइक से गिरकर महिला की मौत, शव पहुंचते ही परिजनों में मचा चीख-पुकार
चरपोखरी थाना क्षेत्र के पाण्डेडीह गांव की एक महिला की मौत बाइक पर से गिरने से हो गई है। मृत महिला चरपोखरी थाना क्षेत्र के पाण्डेडीह गांव निवासी अनत शाह की पत्नी बताई जा रही है। घटना के संबंध में सोमवार की सुबह 11:00 के करीब परिजनों ने बताया कि महिला अपने बेटे ईशु कुमार के साथ शादी के वक्त कर्ज में लिए गए रु को नारायणपुर बाजार से लौटा कर वापस गांव आ रही थी।