महाजन अरजनसर–पल्लू मेगा हाईवे पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सड़क पर अचानक गाय आ जाने से उसे बचाने के प्रयास में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है।