सूरजगढ़: सूरजगढ़ा प्रखंड कार्यालय के ई-किसान भवन में भीड़, किसानों को बीज लेने में हो रही परेशानी #jansamasya
सूरजगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई - किसान भवन में पिछले एक पखबारे से किसानों को अनुदानित मूल्य पर चना, गेहूं,मटर, मसूर आदि का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है.यहां किसानों की भीड़ की वजह से लगातार अव्यवस्था की स्थिति बनी हुई है. बुधवार अपराह्न 1:20 बजे यहां बीज लेने के लिए किसानों की लंबी कतार देखी गई. किसानों ने यहां की अव्यवस्था को लेकर शिकायत की.