सीकर जिले के रींगस–खाटूश्यामजी मार्ग पर चौमूं पुरोहितान और लांपुवा के बीच कार और सवारी गाड़ी की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। इसमें सूरतपुरा गांव बड़ा कुआं की ढाणी निवासी 22 वर्षीय गौरव सैनी पुत्र शंकर माली की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई भारत सैनी गंभीर रूप घायल हो गया। सोमवार देर शाम शव के गांव पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।