तारानगर में सरदारशहर रोड़ पर स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा मानवता भलाई केन्द्र में 11 जनवरी रविवार सुबह 10.30 बजे से शाह सतनाम सिंह महाराज के जन्म माह के उपलक्ष में चूरू जोन के डेरा अनुयायियों की ओर से विशाल भण्डारा आयोजित होगा। इसी दौरान गुरूमंत्र का भी आयोजन होगा। चूरू जोन के ब्लॉक तारानगर, सिद्धमुख, राजगढ, ददरेवा, चूरू, राजपुरा सहित सभी ब्लॉक शिरकत करेंगे।