बहोरीबंद वन परिक्षेत्र के कुआं वृत्त अंतर्गत ग्राम राखी में मंगलवार देर रात सड़क किनारे तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। राहगीरों ने कार की लाइट में तेंदुए को बैठा देखा और उसका वीडियो भी बनाया एक महीने से मौजूदगी का दावा स्थानीय किसानों के अनुसार, पिछले एक माह से खेतों के आसपास तेंदुए की गतिविधियां देखी जा रही थीं।