रामसनेहीघाट तहसील अंतर्गत सईददास बाबा मंदिर उमरापुर राय साहब गांव के मंदिर परिसर में शुक्रवार की दोपहर करीब 2 बजे दुरदुरैया पूजन सामूहिक रूप से किया गया। 1500 से अधिक महिलाओं ने व्रत रखकर सामूहिक रूप से पूजन किया है। परिवार की क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना किया है। भक्ति और आस्था को का भाव देखने को मिला है। सामूहिक कार्यक्रम से सामाजिक एकता मजबूत होती है।