धनघटा: घोरहट जोगाराजा मार्ग पर नदी पर बनी पुलिया धसी, आवागमन हुआ बाधित
महुली बस्ती से कटकर घोरहट जोगा राजा मार्ग स्थित कठिनाइयां नदी पर बनी पुलिया रखरखाव के अभाव में रेलिंग के साथ ही आधी पुलिया टूटकर ध्वस्त हो गई जिससे आवागमन में लोगों को दुश्वारियां पैदा हो रही हैं शिकायत के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग ध्यान नहीं दे रहा घोरहट से जोगाराजा तक जाने वाली सड़क पर घोरहट। बघाडी प्रसादी पुर कलुआ पुर। हरदी। सिपाही जोगा राजा। भिनखिनी