चौपरा के पास तेल से भरा ट्रक पलटने की घटना के बाद आज मंगलवार को ही सुबह करीब 11 बजे दूसरा बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। कटनी से पन्ना की ओर जा रही मुन्ना राजा कंपनी की बस क्रमांक MP 21 P 0283 को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।