सेंधवा: सेंधवा में सड़क पर पलटा ट्रेलर, सिस्टम सोता रहा, बड़ा हादसा टला, यह संयोग था या चेतावनी?
सेंधवा में सड़क पर पलटता ट्रेलर और सोता रहा सिस्टमकृबड़ा हादसा टलना संयोग या चेतावनी? निवाली रोड सिविल अस्पताल चौराहे पर मोड़ लेते समय असंतुलित हुआ ट्रेलर, सड़क पर बिखरा खल-काकड़ा, चालक सुरक्षित सेंधवा के निवाली रोड सिविल अस्पताल चौराहे पर शनिवार सुबह खल-काकड़े से भरा ट्रेलर पलट गया। खेतिया से मनासा जा रहा ट्रेलर मोड़ पर असंतुलित हुआ। हादसे में चालक सुरक्षित।