आगरा के सिकंदरा तिराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए और बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक की पहचान और घटना के कारणों की जांच जारी है।