अमडीहा की बेटी की सिसकियों ने झकझोरा कलेजा: जब अपनों ने छोड़ा, तब 'मसीहा' बनकर आए मंत्री सह गोड्डा संजय यादव दर्द की वो इंतहा, जिसे देख पत्थर भी पसीज जाए इंसानी रिश्तों के टूटने और बिखरने की कहानियां अक्सर सुनी जाती हैं, लेकिन गोड्डा के अमडीहा गांव में जो हुआ, उसने नियति की क्रूरता और रिश्तों की बेरुखी की सारी हदें पार कर दीं। कल्पना कीजिए उस 13 साल की मास