मरकच्चो: मरकच्चो क्षेत्र में जिओ और एयरटेल नेटवर्क से लोग परेशान, मंगलवार शाम 3:30 बजे से हो रही दिक्कत
मरकच्चो प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों गांव मुहल्ले में लोग जिओ और एयरटेल की सिम लेकर पश्चाताप कररहे हैं। उक्त दोनों कंपनियों का रिचार्ज का रेट तो दिन दुगुनी और रात चौगुनी बढ़ती जारही है । लेकिन उक्त दोनों कंपनी का नेटवर्क की स्थिति बद से बत्तर होते जारहा है ।