जावरा मंदसौर फोरलेन ढोढर स्थान पर शनिवार रविवार की दरमियांनी रात सुबह 5:00 बजे एक बिना नंबर का आईवा डंपर के ड्राइवर ने कृषि उपज मंडी रोड टर्न पर डंपर रिवर्स लिया अंधेरे में रोड के नीचे खंति में पिछले विल उतर गए इसी टर्न पर विद्युत लाइन के पोल की तान की वजह से डंपर पलटी नहीं खाया जिससे गंभीर हादसा टल गया, ड्राइवर ने सुबह 10:00 बजे जेसीबी मंगाई डंपर निकलवाया।