मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा जयपाल गांव में रविवार की रात तिलक समारोह में नाच नाच देखने के बालक को गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी बालक को गोली दाहिने पैर में ठेहुना के नीचे लगी है। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए महावीर टोला स्थित मेडिकॉन अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी बालक धर्मेंद्र राम का पुत्र अंश राज है।