माइंस बनी किसानों के लिए अभिशाप, तीन साल से खेतों में भर रहा मलबा और पानी, सैकड़ों बीघा भूमि बंजर होने की कगार पर
बदनोर। रविवार दोपहर 1 बजे मुख्य सड़क किनारे संचालित माइंस क्षेत्र के किसानों के लिए गंभीर संकट का कारण बन गई है। डूंगरखेड़ा ग्राम पंचायत के भरतवा गांव तथा सारोठ के हिलाना क्षेत्र में माइंस से निकलने वाला मलबा और पानी दिन-रात खेतों में घुसने से सैकड़ों बीघा उपजाऊ कृषि भूमि प्रभावित हो रही है। हालात यह हैं कि पिछले तीन वर्षों से किसान अपनी फसल का पूरा लाभ नही