सौसर: ग्राम करवार में बंदर से डरकर पुलिया पर गिरी महिला, सिर पर आई गंभीर चोट
ग्राम करवार में बंदर से डरकर पुलिया पर गिरी महिला खेत से लौटते समय हादसा दो बच्चे भी साथ थे सिर पर गंभीर चोट ग्राम करवार में एक महिला बंदर से डरकर पुलिया पर गिर गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना गुरुवार शाम 4:30 बजे हुई।परिजनों के अनुसार, दुर्गा सरेआम अपने दो बच्चों के साथ खेत से घर लौट रही थीं। गांव के पास पुलिया पर अचानक एक बंदर उनके पीछे दौड़ा