मऊ: कोलकाता में दुष्कर्म के विरोध में विभिन्न सामाजिक संगठनों व महिला डॉक्टरों ने आज़मगढ़ मोड़ तिराहा से निकाला कैंडल मार्च
कोलकाता में ट्रेनिंग डॉक्टर से दुष्कर्म की घटना को लेकर मऊ शहर में शुक्रवार शाम 7:00 बजे विभिन्न सामाजिक संगठनों और महिला डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया। वहीं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी किया। वहीं कैंडल मार्च नगर के आजमगढ़ मोड तिराहे से सहादतपुरा स्वदेशी कॉटन मिल होते हुए गाजीपुर तिराहे तक पहुंची।