लालगंज: देवहट गांव के टेसुआ नाला पर 34 गोवंशों को लादकर जा रहा ट्रक पलटा, 13 गोवंशों की घटनास्थल पर हुई मौत, 5 गंभीर रूप से घायल
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज देवघाट मार्ग पर स्थित देवहट गांव के टेसुआ नाला पर बुधवार सुबह करीब 7:00 बजे 34 गोवंशों को लादकर जा रहा ट्रक पुलिस लिखी कार को सामने देखकर कार में टक्कर मारते हुए ट्रक पुलिया से नीचे नाले में जा गिरी। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला। हादसे में 13 गोवंशों की मौत हो गई और पांच गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गए।