*जबड़ा का युवक अग्निवीर में हुआ चयन, फूलमाला पहनाकर ट्रेनिंग के लिए मुखिया और ग्रामीणों ने किया रवाना,खुशी से भावुक हुए माता पिता* हंटरगंज(चतरा): जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के जबड़ा पंचायत अंतर्गत जबड़ा गांव निवासी किसान विनोद यादव के पुत्र राहुल कुमार का भारतीय सेना अग्निवीर में चयन होने के बाद पंचायत मुखिया रजनी देवी, समाजसेवी चैतु यादव और पंचायत समित