बड़ौद: ग्राम दाबड़िया बड़ौद: बहुफसली जैविक खेती बना मिसाल, अन्य कृषकों को भी मिल रही प्रेरणा
कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी शैलेन्द्र बढ़वाना ने आज गुरुवार शाम 5 बजे जानकारी देकर बताया कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए बडौद विकासखंड के ग्राम दाबड़ीया स्थित शर्मा कृषि फार्म पर कृषक संगोष्ठी और प्रशिक्षण का आयोजन कर जिले के किसानो को बहुफसली खेती पद्धति अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। किसानों को निःशुल्क प्रशिक्षण एवं भ्रमण की सुविधा दी जा रही