सुवासरा तहसील के बावड़ी खेड़ा में शामगढ़ शाखा भारत विकास परिषद एवं यादव परिवार के स्व. गोपी रमन यादव की स्मृति में, स्कूल में पहुंचकर स्कूली बच्चों को निशुल्क रूप से स्वेटर टोपा मौज बिस्किट बॉल पेन वितरित किए गए। इस अवसर पर संत श्री कृष्णानंद जी महाराज पहुंचे और उनकी उपस्थिति में नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव, शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया सहित कई लोग मौजूद रहे।