मलसीसर: धनूरी में बेकाबू कार ने कई पलटियां खाई, एक युवक की मौत और एक अन्य घायल
मलसीसर उपखंड क्षेत्र के धनूरी थाना इलाके में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रिजाणी गांव के पास जर्जर सड़क पर बेकाबू हुई कार के पलटने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार भूरासर का बास निवासी 30 वर्षीय अनिल अपने साथी के साथ कार से झुंझुनूं की ओर जा रहा था।