मधेपुरा: खेदन बाबा चौक के पास वृद्धजन आश्रय स्थल का शुभारंभ, सीसीटीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज और हीटर जैसी सुविधाएँ उपलब्ध
मधेपुरा में गुरुवार को मुख्यमंत्री वृद्धजन आश्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा और कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर आश्रम की शुरुआत की। शहर के वार्ड खेदन बाबा चौक के समीप वृद्धजन आश्रम बनाया गया है। नव-निर्मित यह आधुनिक आश्रम कुल 50 बेड क्षमता वाला है, हालांकि पहली चरण में 20 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।