मिल्कीपुर के ग्रामसभा किनौली राजाराम का पुरवा निवासी किसान धनीराम के घर में रविवार को बंदर घुस गया। सुबह करीब सात बजे जब किसान के घर वाले सो कर उठे, तब घर के अंदर बंदर को देखा। डर के मारे घर के पूरे सदस्य घर के बाहर निकल आए और आसपास के लोगों की मदद से बंदर को घर से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन बंदर बाहर नहीं निकला। थकहार कर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।