कोतवाली हंडिया क्षेत्र में फायर ब्रिगेड के पास रेलवे लाइन किनारे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ग्राम बगहा निवासी फूलचंद यादव के रूप में हुई है। शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे परिजनों को सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस को अवगत कराया गया।शव पर मारपीट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।