शुक्रवार की दोपहर करीब 12:00 मिली जानकारी के मुताबिक धामपुर क्षेत्र के गांव सुहागपुर में मोहम्मद असगर की लकड़ी की टाल में दो बकरे बंधे हुए थे। आवारा कुत्तों की झुंड ने लकड़ी की टाल में घुसकर दोनों बकरों पर हमला करते हुए उन्हें मार डाला। दोनों बकरो की कीमत करीब ₹50000 बताई जा रही है।