गोला गोकरणनाथ: गोला कॉरिडोर निर्माण के चलते शिव मंदिर से हटाई गईं 38 घंटियां, जो वर्षों से जंजीरों से लटकी थीं
गोला कॉरिडोर निर्माण से शिव मंदिर से हटाई गईं 38 घंटियां,वर्षों से जंजीरों से लटकी थीं, जेसीबी से उतारी गई।गोला में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत पौराणिक शिव मंदिर को कॉरिडोर में बदलने का काम तेजी से चल रहा है। आज बुद्धवार लगभग 11 बजे शिव मंदिर के गर्भगृह द्वार के सामने लटकीं 38 छोटी-बड़ी घंटियां हटाई गईं।ये घंटियां वर्षों से जंजीरों के सहारे ख